पंच्तात्यो में अज विलीन हो जायेंगे भारत के मशुर गायक पंकज उधास का हुआ कैंसर की वजह से हुआ मौत बोलिबुड परिवार दुःख का समय है panak.udhas
.jpg)
भारत के मशहूर गजल गायकर नहीं रहे हमरे बिच pankaj udhash।
भारत के मशहूर गजल गायकर पंकज उदास का आज मुंबई में ब्रिज कैंडी अस्पताल में देहांत हो गया उन्हें समय से पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था बताया जा रहा है 72 की उम्र में आखिरी सांस ली उनके घर वालों ने बताया कि कुछ दिनों से बीमारी से जूझ रहे थे
पंकज उदास के सॉन्ग उनके घर ले जाया गया और अंतिम विदाई के लिए उनके घर पर उनके दर्शकों के भीड़ का कोई जवाब नहीं है भाई उनके अंतिम विदाई के लिए शंकर महादेवन भीम के घर पहुंचे
pankaj udash deth.नहीं रहे हरे बिच बेस्ट पंकज उदास।
चिट्ठी आई है आई है हो या फिर चांदी जैसा रंग है तेरा ऐसे गानों आज भी जुबां पर आ ही जाते हैं मगर इस गाने को गाने वाले मजबूर मशहूर गायक पंकज उदास जी अब हमारे बीच नहीं रहे उनके गानों को हमेशा सुना जाएगा हमेशा याद भी रखा जाएगा वह अपने पीछे हजारों की संपत्ति छोड़ गए हैं। उनके परिवार में एक उनके पत्नी नायाब उदास और दो बेटियां थी जिनका नाम नायाब उदास रीवा उदास है।
बचपन से उन्हें म्यूजिकल पसंद था । पंकज उदास ।
17 में 1991 में गुजराती फैमिली में जन्म लिए पंकज उदास का निधन की खबर उनकी बेटी नायाब उदास ने दी पूरे म्यूजिक इंडस्ट्रीज में इस खबर को लेकर सुख जाते जा रहा है और अपनी गायिकी से लोगों का दिल जीतने वाले आज हमारे बीच नहीं है हम उनकी आत्मा को तहे दिल से शांति प्रदान करने के दुआ करते हैं
pankaj udash के निधन पर cm योगी जी और cm नीत्श दुःख बय्क्त किया
यूपी के सीएम योगी और बिहार के सीएम नीतीश ने पंकज उदास के देहांत पर शोक जताते हुए कहा की यह कभी ना पूरी होने वाली छाती है
CM MAMTA ,बनर्जी जी ने अपने एम्स अकाउंट पर दुःख जताया ।
वेस्ट बंगाल के सीएम ममता बनर्जी जी ने पंकज उदास के निधन पर शोक जताते हुए अपने ऑफिशियल एम्स के जरिए पोस्ट किया कि हमारे सर समय के सबसे महंगे गजल गायकर को जाने से संगीत जगत में खालीपन आ जाएगा ।
AMITABH BACHAN,बॉलीवुड के फादर यानी बॉलीवुड के पिता अभिषेक बच्चन ने पंकज उदास के निधन पर अशोक चढ़ाते हुए अपनी
PANAKJ UDASH कई प्रोस्कार से समानित भी किया जा चूका ।
उदास कई पुरस्कार से नवाजा गया है पंकज उदाश को 2006 में पद्मा श्री अवार्ड से जवाजा गया था और और उसके बाद साल 2012 में महारास्त्य सरकार के तरफ से महारास्त्या गौरव पुर्रस्कर दिया गया था और बोर्डर फिल्मे ,के गाने चिट्ठी अई है ,गाने के बाद उन्हें बेस्ट प्ले बैक सिंगर का अवार्ड दिया जा जिका और इसके अलावा इसी गाने के लिए नैसल अवार्ड भी मिल जिका है
PM MODI भी पंकज उदास पर दुःख बय्क्त किया ।
pm मोदी जी ने ने अपने एम्स अकाउंट पोस्ट में , लिखा कि पंकज उदास चैता सिंगर गजल के कलाकार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके गजल अलग-अलग होती थी और सीधे आत्मा से बात करती थी उनके गजल वीडियो से चली आ रही है और आज भी याद है मुझे पिछले कुछ सालों में उनसे हुई मुलाकात की आज भी याद है
pankaj udhas.पोपुलर कुछ गाने ।
1 चिठ्ठी आई है
2 ना कजरे की धार
3 एक तू है धनवान
4 धड़कने कोई सुन रहा होगा
5 जिए तो जिए कैसे
6 छड़ी जैसा रंग है तेरा
7 और भला काया मंगू रब से
8 रिश्ता तेरा मेरा
0 टिप्पणियाँ